featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

6वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता 2018 का समापन समारोह

Closing ceremony of the 6th Inspironary Archery Competition 2018.

    

आज दिनांक 08.09.2018 को पुलिस लाइन फतेहपुर में 6वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभआरम्भ दिनांक 06.09.2018 को हुआ था जिसका सकुशल समापन पुलिस अधीक्षक श्री राहुल राज द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में कुल 03 टीमों ने हिस्सा लिया 1-फतेहपुर 2- हमीरपुर 3-इलाहाबाद।

इस प्रतियोगिता में – लक्ष्य 30 मीटर
पुरूष वर्ग-
1- आरक्षी जयशंकर केशरवानी जनपद फतेहपुर- प्रथम स्थान
2- आरक्षी शैलेन्द्र कुमार जनपद फतेहपुर- द्वितीय स्थान
महिला वर्ग-
1- महिला आरक्षी कुसुम विश्वकर्मा जनपद फतेहपुर प्रथम स्थान
2- महिला आरक्षी दिप्ती यादव जनपद फतेहपुर द्वितीय स्थान

लक्ष्य 50 मीटर
पुरूष वर्ग-
3- आरक्षी धीरज गुप्ता जनपद फतेहपुर प्रथम स्थान
4- आरक्षी जयशंकर केशरवानी जनपद फतेहपुर द्वितीय स्थान
महिला वर्ग-
3- महिला आरक्षी शोभा राजा जनपद फतेहपुर प्रथम स्थान
4- महिला आरक्षी दिप्ती यादव जनपद फतेहपुर द्वितीय स्थान

आल ओवर पुरूष वर्ग में धीरज गुप्ता व महिला वर्ग में शोभा राजा को पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल राज को स्मृति चिह्न भेट किया गया ।

 


समापन सामारोह में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन व सोशल मीडिया प्रभारी मोजूद रहे।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

Leave a Reply

Exit mobile version