featuredउत्तर प्रदेशलखनऊवीडियो

मांगों की सुनवाई न होने से प्रदेश भर के ईंट भट्ठा मालिको ने दिया धरना

बाइट – अतुल सिंह , महामंत्री, ईंट निर्माता समिति।

Due to lack of hearing of demands, the brick kiln owner.

  

प्रधानमंत्री आवास योजनाओं व सरकारी निर्माण कार्यो में भट्ठों की ईटो को न लगाने के निर्णय का विरोध करते हुऐ अपनी मांगों में पर्यावरण क्लीरेन्स की बाध्यता समाप्त किये जाने , मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद रॉयल्टी समाप्त न किये जाने , ईंट मिट्टी रॉयल्टी पर जीएसटी की अवैध मांग को रोके जाने व परम्परागत भट्ठों को जिंग जैंग में परिवर्तन के लिये पर्यावरण विभाग द्वारा प्रमाणित तकनीकी डिजाइन के साथ तीन वर्ष के समय की मांगों लेकर पूरे प्रदेश भर के भट्ठा मालिको ने सरकार के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुऐ, काशीराम इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर हजारो की संख्या में ईंट भट्ठा मालिको ने लखनऊ आकर प्रदर्शन में शामिल हुये इस मौके पर ईंट भट्ठा निर्माता समिति के महामंत्री अतुल सिंह सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।

Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)

Leave a Reply

Exit mobile version