featuredलखनऊ

अखिलेश ने बताया कि वो कॉलेज में भौकाल के लिए ले गए थे जिप्सी…

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को एक न्यूज वेबसाइट के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने पॉलिटिक्स से हटकर कई और बातों पर खुलकर बात की। अखिलेश ने बताया कि वो कॉलेज में टशन के लिए जिप्सी ले गए थे। वहीं, फेवरेट हीरोइन के सवाल पर अखिलेश ने कहा- ‘ये पुराना सवाल है। आप ये पूछिए मैं किसको फॉलो करता हूं।’ अखिलेश ने बोले- मिलिट्री स्कूल से सीखा कैसे लगता है रगड़ा…

– अखिलेश ने मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई के अनुभवों को साझा करते हुए कहा- ‘मिलिट्री स्कूल में मैंने सीखा है कैसे रगड़ा लगता है।’

– ‘सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक कैसे डिसिप्लिन में रहना है। दोस्त कितना साथ दे सकते हैं और दोस्त कितना धोखा दे सकते हैं, ये मिलिट्री स्कूल में सीखा।’

इंजीनियरिंग में मेरी बैक इतनी लगी, जितनी किसी की न लगी
– इंजीनियरिंग मैं बैक लगने के सवाल पर अखिलेश ने कहा- ‘मेरी बैक तो इतनी लगी, जितनी यहां किसी बच्चे की नहीं लगी होगी।

मैं जब 1ST सेमेस्टर में था तो हम सब रिजल्ट देखने गए। वहां नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट लगा था। उसपर दो सब्जेक्ट के नाम लिखे थे।’

– ‘मैं खुश हुआ कि दो ही सब्जेक्ट में फेल हुआ। फिर बाद में पता चला कि ये वो दो सब्जेक्ट थे जिसमें मैं पास हुआ हूं। लेकिन जब 1ST सेमेस्टर खत्म हुआ तो मैंने सभी सबजेक्ट्स को क्ल‍ियर किया।’

राहुल से दोस्ती पर बोले अखिलेश- दोस्त कैसा भी हो, उसे बदला नहीं जाता
– अखिलेश से पूछा गया- राहुल से दोस्ती पर क्या कहेंगे? इसपर अखिलेश ने कहा- ‘राहुल दोस्त हैं और रहेंगे। अब दोस्त कैसा भी हो, उसे बदला नहीं जाता।’

– ‘कोई नहीं बदलना चाहता अपना दोस्त। क्या आप अपने दोस्त बदलते हैं। यहां बैठा कोई शख्स अपना दोस्त नहीं बदलना चाहता।’

– ‘ये जो कॉलेज वाले लोग हैं इनसे पूछा। अगर कोई दूसरा उनके दोस्त को मोटा कहेगा तो वो दोस्त बदल देगा क्या।’

अनवेरिफाइड अकाउंट से हीरोइन​ को फॉलो करते हैं अखि‍लेश
– वही, अखिलेश से जब पूछा गया कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘ये पुराना सवाल है। आप ये पूछिए कि मैं किसको फॉलो करता हूं।

– इस पर अखिलेश से पूछा गया- अच्छा, बता दीजिए, ट्विटर पर किसको फॉलो करते हैं। इस पर अखिलेश ने कहा- ‘वेरीफाइड अकाउंट से बहुत कम लोगों को फॉलो करता हूं। हां, अनवेरिफाइड से कई लोगों को फॉलो करता हूं।’

Leave a Reply

Exit mobile version