featuredलखनऊ

योगी की दो दिवसीय दिल्ली दौरे की तैयारी शुरू

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोमवार को वह दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मंगलवार को उनकी वापसी होगी।  यूं तो मुख्यमंत्री कई बार दिल्ली गए हैं लेकिन इस बार उनके दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें हैं। दिल्ली जाने से पूर्व रविवार की शाम को वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव भवन भी गए थे।

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को चार माह से अधिक समय बीत गए हैं। वह अभी भी लोकसभा के सदस्य हैं। योगी ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इस पद पर बने रहने के लिए 19 सितंबर तक उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। इस लिहाज से भी उनके दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लोकसभा से इस्तीफा देने और अगली कार्ययोजना पर भी मंथन होना है। उनके इस दौरे में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले हो सकते हैं। इस बीच 29 जुलाई को तीन दिवसीय प्रवास पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी लखनऊ आ रहे हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version