लखनऊ : गांधीग्राम लक्ष्मणपुरी से मंगलवार से लापता व्यवसायी महेश (26) का शव बुधवार शाम गोमती रिवर फ्रंट के पास उतराता मिला। व्यवसायी के परिवारीजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। वहीं, उनके भाई ने इस संबंध में गाजीपुर थाने में व्यवसायी की गुमशुदगी भी दर्ज करायी थी।
गोमती रिवर फ्रंट के पास बुधवार शाम एक युवक का शव उतराने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। उधर, सूचना पर पहुंचे गांधीग्राम लक्ष्मणपुरी निवासी राकेश ने शव की शिनाख्त छोटे भाई महेश के रूप में की। राकेश ने बताया कि उनका भाई गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। देर रात तक भाई के घर न लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कुछ पता न चला।
बुधवार दोपहर भी भाई की खोजबीन की गई, इसके बाद शाम थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी गई। देर शाम नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि शव भाई का है। राकेश ने महेश की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पोस्टमॉर्टम में महेश की मौत का कारण डूबना आया है। गाजीपुर और गौतमपल्ली पुलिस ने बताया कि मृत युवक के परिवारीजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। राकेश के मुताबिक परिवार में उनकी मां नैना देवी हैं।