featuredलखनऊ

लखनऊ: एक्सप्लोस‍िव म‍िलने के बाद योगी ने की 8 मांग

लखनऊ. यूपी असेंबली में PETN नाम का एक्सप्लोसिव मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि 500 ग्राम एक्सप्लोसिव होता तो पूरी विधानसभा उड़ सकती थी। कौन लोग इसे लेकर आए हैं? हम जनप्रतिनिधियों को विशेषाधिकार दिया गया है, तो उसका ऐसा इस्तेमाल होगा। ये बुरी स्थिति है। हम अब तक बाहर की सुरक्षा के लिए चिंतित थे। गुरुवार को जो चीजें सामने आईं, वो गंभीर हैं। मेरा आग्रह है कि जो इस विधानभवन में लगे कर्मचारियों का वैरिफिकेशन जरूरी है।”

एक्सप्लोसिव मिलने के बाद योगी ने उठाई ये 8 मांग
# सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन हो
# सिक्युरिटी के लिए नई गाइडलाइन जारी हो
# NIA जैसी संस्था इस मामले की जांच करे
# विधानसभा मेंबर फोन अंदर लेकर न आएं। फोन को बाहर रखने की व्यवस्था हो।
# बिना पास के विधानसभा में एंट्री बैन हो
# जिम्मेदार और जवाबदेह लोगों को सिक्युरिटी सौंपी जाए
# यूनिफॉर्म सिक्युरिटी सिस्टम होना चाहिए
# सिक्युरिटी चेक में मेंबर्स मदद करें
योगी की मांग के बाद असेंबली स्पीकर के 8 एक्शन
# विधानसभा के सभी गेटों पर QRT टीम (क्व‍िक रेस्पॉन्स टीम) लगाई जाएगी।
# सभी गेटो पर फुल बॉडी स्कैनर लगाया जाना है।
# रिप्रिजेंटेटिव्स के अलावा सभी के पास कैंसिल किए जाएंगे।
# सिर्फ एक गाड़ी विधायक की अंदर जाएगी। ड्राइवर का भी पास होगा। गाड़ी पर भी पास लगा होगा।
# पूर्व विधायक का पास कैंसिल किया गया है।
# एटीएस को औपचारिक रूप से सदन के अंदर आकर जांच की परमिशन दे दी गई है।
# जो कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं, उसमें कुछ नियमित हैं, कुछ नहीं हैं। उनका पुलिस वेरीफिकेशन किया जाना है।
# मामले की NIA से जांच होगी।

Leave a Reply

Exit mobile version