लखनऊ: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की हजारों कार्यकर्ता शुक्रवार दोपहर मांगों को लेकर राजधानी में बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। इस बावत एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष लता शर्मा ने एक पत्र जारी कर सूचना दी है।
वहीं, एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्र का कहना है कि एसोसिएशन के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे चारबाग से लक्ष्मण मेला ग्राउंड तक पैदल मार्च निकालने की परमीशन ली है। अगर उन्होंने सड़क जाम कर या किसी प्रकार का प्रतिरोध किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बावत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं।
वहीं, ऐसोसिएशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने बताया कि पूरे प्रदेश से महिलाएं आ रही हैं। वह राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर ‘योगी सरकार वादा निभाओ रैली’ में पैदल मार्च करेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने भी जाएंगी।
जगह-जगह तैनात किए गए पुलिस कर्मी: एएसपी पूर्वी ने बताया कि गत दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम, पथराव करने को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए हैं। चारबाग स्टेशन से लेकर स्टेशन रोड, विधानसभा मार्ग, अशोक मार्ग, मुख्यमंत्री आवास, कालीदास मार्ग और लक्ष्मण मेला स्थल पर जगह-जगह रात से ही पुलिस बल लगा दिया गया है।
होगी कड़ी कार्रवाई: कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च की सूचना दी है। अगर उन्होंने किसी प्रकार का उपद्रव, सड़क जाम या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वह अपनी मांगों को लेकर नियमानुसार एवं संवैधानिक तरीके से विरोध जता कर ज्ञापन दे सकती हैं।
कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की तैयारी: मांगों को लेकर विधानसभा मार्ग जाम कर पुलिस पर पथराव करने वाली आरोपित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हजरतगंज पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर पथराव करने वाली आरोपित महिलाओं की शिनाख्त करने का प्रयास हो रहा है। शिनाख्त के बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।