featuredदुनिया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचीं दिल्ली, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया स्वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर है। वो शुक्रवार (7 अप्रैल) को नई दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया। हसीना की यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु सहयोग एवं रक्षा समेत कम से कम 25 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। करीब सात वर्ष के बाद हसीना भारत आई हैं। यात्रा के दौरान हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कल विभिन्न विषयों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत-बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है। इससे पहले दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया था, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा से भारत एवं बांग्लादेश के बीच सौहार्दपूर्ण एवं सहयोग संबंधों का और विस्तार होने की संभावना है और इससे दोनों नेताओें के बीच मजबूत मैत्री संबंधों एवं विश्वास का निर्माण होगा।’’

हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। रविवार को वह अजमेर जाएंगी और सोमवार को भारतीय कारोबारियों से मिलेंगी। वर्ष 1971 में बांग्लोदश के ‘मुक्ति संग्राम’ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शिरकत करेंगी।

दोनों पक्षों के कूटनीतिज्ञों को आशा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा ढाका-नई दिल्ली के ‘‘ऐतिहासिक रिश्ते’’ को नये मुकाम तक ले जायेगी और इससे कारोबार एवं वाणिज्य, अर्थव्यवस्था एवं आपसी संपर्क समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए आयाम खुलेंगे।

प्रधानमंत्री पद पर अपने इस कार्यकाल के दौरान हसीना की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा होगी। मोदी और हसीना के बीच वार्ता के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा और इसके अलावा बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने से संबंधित एक सहमति ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे । इसके साथ ही नियमित रक्षा भागीदारी से संबंधित एक अन्य समझौते को भी औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Exit mobile version