featuredदुनिया

यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के 7 आतंकी ढेर

यमन के पूर्वोत्तर प्रांत मरीब में दो अमेरिकी ड्रोन हमलों में अलकायदा के सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया, “मंगलवार रात को दो अलग-अलग हवाई हमलों में अलकायदा के दो आतंकी सालेह अल-अवलाकी और सईद बा-कदीर को निशाना बनाया गया और उनके साथ पांच अन्य आतंकी भी ढेर हो गए। ये हवाई हमले मरीब में विभिन्न स्थानों पर दो कारों में हुए। अधिकारियों ने बताया कि पहली कार पर हमला अटरान क्षेत्र में हुआ जबकि दूसरा हमला इसी समय अल-शाबवन और होसोन अल-जलाल को जोड़ने वाले क्षेत्रों में हुआ।

वहीं दीसरी ओर यमन में युद्धरत सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने कहा कि आज पूर्वी यमन में उसका एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 12 सऊदी अधिकारी मारे गए। दो साल से ज्यादा पहले शुरू हुए युद्ध में सऊदी अरब की सेना के लिए यह अब तक की सबसे जानलेवा घटनाओं में से एक है। गठबंधन ने कहा कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पूर्वी प्रांत मारिब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस सऊदी नेताओं के साथ यमन युद्ध पर चर्चा करने के लिए देश की राजधानी पहुंचे हैं। गठबंधन में अधिकतर अरब के सुन्नी बहुल देश हैं। गठबंधन ने यमनी शिया विद्रोहियों को उखाड़ फेंकने के लिए अभियान शुरू किया है। हुथी नाम से जाने जाने वाले इन विद्रोहियों ने 2014 में यमन की राजधानी एवं कुछ दूसरे इलाकों पर कब्जा कर लिया और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को देश से भागने पर मजबूर कर दिया था।सऊदी अरब जाते समय मैटिस ने संवाददातओं से कहा कि वह संघर्ष के अंत के लिए राजनीतिक हल पर जोर देंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version