featuredदुनिया

रेयर किस्म के कैंसर से जूझ रहे 5 साल के बच्चे ने लिखा शोक संदेश

5 year old child suffering from Rare cancer
 

अमेरिका में 5 साल के एक बच्चे का आखिरी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे का नाम गैरेट माइकल मैथियास हैं। उसने रेयर किस्म के कैंसर से जूझते हुए बीते शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पर फैमिली और फ्रेंडस के नाम लिखे उसके लेटर ने सबको इमोशनल कर दिया है। गैरेट ने अपने लेटर की शुरुआत नाम, बर्थडे, एड्रेस और पसंदीदा रंगों से शुरू की। इसके बाद उसने फिक्शनल सुपरहीरो बैटमैन और थॉर का जिक्र किया और फिर पेरेंट्स को बताया कि उसका फ्यूनर कैसा किया जाए। पर उसकी इस हर एक बात में अलग ही फन दिखा। गैरेट ने लिखा, ”मुझे सुपरमैन, बैटमैन, थॉर और हल्क जैसे सुपरहीरो बहुत पसंद है। मैं बड़ा होकर एक बॉक्सर बनना चाहता हूं। मुझे पैंट्स, सुई और बीमारी से नफरत है।” गैरेट ने अपने फ्यूनर के बारे में लिखा, ” मेरा फ्यूनरल थॉर की मां की तरह जलाकर करना। इसके बाद मेरी राख जमीन में दबा देना और उसमें एक पेड़ लगा देना, ताकि मैं जब गोरिल्ला बनकर आऊं तो उस पर रहूं। मुझे ट्रेडिश्नर फ्यूनर अच्छा नहीं लगता है। क्योंकि मैं 5 साल की हूं तो मेरी कब्र पर 5 बाउंसी हाउस बना देना। मेरे फ्यूनरल में फायरवर्क भी करना।”

ख्वाहिश के मुताबिक हुआ फ्यूनरल
उसके पेरेंट्स ने बताया कि गैरेट की ख्वाहिश के मुताबिक उसका फ्यूनर किया गया। उसकी राख संभाल कर रखी गई है और उसे जमीन में गाड़ पर पेड़ लगाया जाएगा। गैरेट के पेरेंट्स को पिछले साल सितंबर में उसकी बीमारी के बारे में पता चला था। इसके बाद से ही उसकी कीमोथैरेपी चल रही थी, लेकिन 9 महीने की मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

Leave a Reply

Exit mobile version