featuredक्राइम न्यूज़दुनिया

मशहूर पत्रकार की हत्या, टुकड़ो में मिला शव

Famous journalist killed, found in pieces.

सऊदी अरब के शाही परिवार की प्रखर आलोचना करने वाले एक मशहूर पत्रकार की हत्या करने का दावा किया गया है. तुर्की की पुलिस ने कहा है कि इस्तांबुल में स्थित सऊदी दूतावास में पत्रकार जमाल खाशोज्जी की हत्या की गई है. जमाल ने डर की वजह से देश छोड़ दिया था और अमेरिका में रह रहे थे.

तुर्की की पुलिस ने कहा है कि पत्रकार को टॉर्चर किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद उनके शव के टुकड़े किए गए. पुलिस की ओर से अब तक कोई सबूत पेश नहीं किया गया है. वहीं, सऊदी अरब ने आरोपों को झूठ बताया है.

आपको बता दें, जमाल अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद कुछ कागजात लेने के लिए वे मंगलवार को इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास में गए थे. इसके बाद उनके बारे में कुछ पता नहीं चला. जबकि उनकी गर्लफ्रेंड दूतावास के बाहर उनका इंतजार कर रही थी. 59 साल के जमाल अमेरिका में रहकर वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखा करते थे. दूतावास में तलाक से संबंधित कागजात लेने गए थे और अपनी नई शादी की तैयारी कर रहे थे.

एक सूत्र मुताबित दूतावास के अंदर सबकुछ फिल्माया गया और टेप देश के बाहर भेज दिया गया, ताकि साबित किया जा सके कि मिशन पूरा हो गया.

Leave a Reply

Exit mobile version