Thursday, October 24, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदिल्लीदेश

डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी: हिंसा में 28 की मौत, 200 से ज्यादा घायल..

SI News Today

डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्‍वी से रेप का दोषी करार द‍िया गया है। केस में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद रहीम के समर्थक ह‍िंंसक हो गए हैं। ह‍िंंसा की आग हर‍ियाणा, पंजाब, यूपी और द‍िल्‍ली तक पहुंच गई है। इन राज्‍यों में डेरा समर्थक जहां-तहां बसों, रेलवे स्‍टेशनों व अन्‍य सरकारी संपत्ति‍यों को जला रहे हैं। ह‍िंसा मेें अब तक 28 लोगों की जानें गई और 200 से ज्‍यादा घायल हैं। पंजाब व हर‍ियाणा कोर्ट ने सरकार से डेेेेरा सच्‍चा सौदा की संपत्ति का ब्‍योरा मांगा है। संपत्ति बेचकर सरकारी नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इस बीच, राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में रोहतक जेल ले जाया गया है। उन्‍हें सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। वहीं हरियाणा के सिरसा में हालात काफी नाजुक है। सिरसा में सेना की तैनाती कर दी गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई जगहों पर सुरक्षा बलों और डेरा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं।

Updates
7.20 PM: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका
7.15 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंसा की निंदा की। नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी
6.50 PM: उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में लगाई गई धारा 144
6.45 PM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- कानून के ऊपर कोई नहीं है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
6.35 PM: हरियाणा के ADGP (Law & Order) मोहम्मद ने कहा- 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।
6.25 PM: हरियाणा DGP बीएस संधु ने कहा- हालात अब काबू में हैं, प्रदर्शकारियों को तितर-बितर कर दिया गया है।
6.20 PM: हिंसा में मरने वालों की संख्य 17 तक पहुंची, 200 से ज्यादा के घायल होने की खबर।
6.15 PM: पुलिस के फ्लैग मार्च के बाद भी नहीं थम रही हिंसा। सिरसा में कई जगह पर आगजनी
6.10 PM: हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
6.00 PM: ताजा जानकारी के मुताबिक हिंसा में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
5.50 PM: दिल्ली तक पहुंची हिंसा की आग। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेवा एक्सप्रेस के डब्बे जलाए गए।
5.30 PM: हिंसा में 10 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल। घयलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
5.00 PM: एबीपी न्यूज के मुताबिक पंचकुला में फायरिंग में 5 लोगों की मौत, कर्फ्यू लगाया गया।

– डेरा समर्थकों ने किया धारदार हथियार से हमला, बाल-बाल बचे टीवी रिपोर्टर, गाड़ी-कैमरे टूटे
– पंजाब के लुधियाना में बढ़ाई गई सुरक्षा।
– सिरसा में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती, RAF के जवान भी पहुंचे।
– हरियाणा में हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के बोर्डर पर सुरक्षा अलर्ट।
– हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। धारधार हथियार से हमला हो रहा है। 9 के करीब लोग जख्मी हो जाते हैं।
–शिमला हाईवे पर गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है।
–लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। लेकिन उससे भीड़ को खास फर्क नहीं पड़ रहा। लोगों के मुकाबले भीड़ कम पड़ रही है।
–लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। दो रेलवे स्टेशन और मीडिया की गाड़ियों को आग लगा दी गई है।
–अब पुलिस समर्थकों को हटाना शुरू करेगी। इसके लिए गाड़ियों को भीड़ की तरफ भेज दिया गया है।
–राम रहीम को हाई कोर्ट ने बलात्कारी करार दिया गया है।
-बीच में अफवाह उड़ी कि राम रहीम को बरी कर दिया गया है। इसपर लोगों ने नाचना शुरू कर दिया।
–जजों ने फैसला सुनाना शुरू कर दिया है।
–कोर्टरूम में कुल सात लोग मौजूद हैं। इसमें दो पुलिसवाले भी शामिल हैं। राम रहीम हाथ जोड़कर जज के सामने खड़े हैं।
–मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का जो भी निर्णय होगा माना जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को संभालने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है।
-कुछ देर में फैसला पढ़ा जाना शुरू होगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। हालात को संभालने के लिए सेना की भी मदद ली जाएगी।
-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा समर्थकों से शांति की अपील की, खट्टर ने कहा- जो भी फैसला होगा, लागू करवाएंगे, हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
– पंचकुला कोर्ट के आस पास 500 मीटर का इलाका सील
– राम रहीम पंचकुला कोर्ट पहुंच चुके हैं।
– खबर है कि समर्थक उनके कोर्ट में बैठने के लिए 70,000 रुपए का सोफा लेकर पहुंचे हैं।
– राम रहीम आधे घंटे में पंचकुला पहुंच जाएंगे।
– थोड़ी देर में पंचकुला पहुंचने वाले हैं गुरमीत राम रहीम
– किसी कीमत में भंग ना हो शांति, हथियार का इस्तेमाल करने में संकोच ना करे पुलिस-हाईकोर्ट
– हाई कोर्ट ने सुरक्षा बल से कहा है कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाए।
-अंबाला में राम रहीम समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हुई। सिर्फ दो गाड़ियों को पंचकूला कोर्ट पहुंचने की इजाजत मिली है।
– आर्मी का हेलिकॉप्टर पंचकुला के हालात पर नजर बनाए हुए है।
– हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति बनाकर रखने की गुजारिश की।
– बाबा राम रहीम की सीबीआई कोर्ट में 2.45 को पेशी है।
– थोड़ी देर में कानून व्यवस्था के मामले पर भी सुनवाई होनी है। कल हाईकोर्ट ने पुलिस को डांट लगाई थी।
– राम रहीम के काफिले को रोककर उनके समर्थक रोने लगे थे। वे उन्हें कोर्ट नहीं जाने देना चाहते थे।
– पंजाब और हरियाणा में ट्रेन यातायात भी प्रभावित है। 100 से ज्यादा ट्रेन रद्द हो गई हैं।
– पंजाब और हरियाणा में अभी इंटरनेट बंद है।
– कई समर्थक गाड़ियों के काफिले के आगे लेट गए। और कई बेहोश हो गए।
– डेरा समर्थकों का मानना है कि राम रहीम को निर्दोष घोषित किया जाएगा।
– राम रहीम पर फैसले के चलते हरियाणा और पंजाब में बंद जैसे हालात हैं। कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।
– खबरों के मुताबिक, समर्थक गाड़ियों के काफिले के आगे लेट रहे हैं और काफिले को आगे नहीं बढ़ने दे रहे।
– काफिला तीन से चार घंटे में पंचकुला पहुंचेंगा।
– गाड़ियों का काफिला राम रहीम को सिरसा से लेकर पंचकुला के लिए निकल चुका है।
– 800 गाड़ियों के काफिले में बाबा राम रहीम पंचकुला पहुंचेंगे।
– बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा से पंचकुला के लिए निकल चुके हैं

SI News Today

Leave a Reply