featuredदेश

क्लीन इंडिया मिशन के ‘हीरो’ की हत्या से पीएम नरेन्द्र मोदी भी दुखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ई रिक्शा चालक रविन्द्र कुमार की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द कातिलों की गिरफ़्तारी की जाए। बता दें कि ई-रिक्शा चालक ने दो लोगों को सार्वजनिक तौर पर पेशाब करने से रोका था इसके बाद इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिक्शा चालक को पीट-पीटकर मार डाला था। प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी सोमवार (29 मई) को ई-रिक्शा चालक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस राशि का भुगतान चालक रविंद्र कुमार के परिवार को उप राज्यपाल/मुख्यमंत्री राहत निधि से किया जाएगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने भी रविन्द्र कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 50,000 रुपये का एक चेक सौंपा था। संवाददाताओं से बातचीत में नायडू ने कहा, “मैं इस घटना से स्तब्ध हूं क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के बारें में जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं।” मंत्री ने कहा, “रविंद्र कुमार को निर्दयता से मार दिया गया क्योंकि उसने दो लोगों को सार्वजनिक तौर पेशाब करने से रोका। यह बहुत ही स्तब्ध करने वाला है।”

इससे पहले दिन में नायडू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। आरोपियों में से दो कथित तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बताए गए हैं। नायडू के साथ दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले सोमवार को ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Exit mobile version