featuredदेश

नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो: कहा था, भारत में जीएसटी कभी कामयाब नहीं होगा

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) 30 जून की मध्यरात्रि से देश भर (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू हो चुका है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घंटा बजाकर देशभर में सबसे बड़े कर सुधार की शुरुआत की। जिसके तहत एक जून से देशभर में ‘एक कर, एक देश, एक बाजार’ के सिद्धांत की शुरुआत हो गई है। दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सहित कई दलों ने आधी रात को संसद सत्र बुलाने का विरोध करते हुए इसका बॉयकॉट किया। साथ ही देशभर में जीएसटी लागू होने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम कह रहे हैं कि जीएसटी कभी कामयाब नहीं हो सकता ये नामुमकिन है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘जीएसटी को लेकर ये है मोदी जी और बीजेपी की सोच।’ वहीं वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं, ‘जीएसटी का सवाल है। भारतीय जनता पार्टी और गुजरात का रवैया शुरू से ही साफ है। जीएसटी कभी सफल नहीं हो सकता।’

वहीं एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘मोदी जी आप कितनी जल्दी भूल जाते हैं खुद के शब्द। उचित बुनियादी ढांचे का विकास किए बना आप जीएसटी को क्यों लागू कर रहे हैं?’ वहीं इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘जीएसटी के संबंध में गुजरात सरकार और भारतीय जनता पार्टी का पक्ष बिल्कुल साफ है। हमने कहा कि जीएसटी का सपना तबतक साकार नहीं हो सकता जबतक कर दाताओं के साथ आईटी सेक्टर का बुनियादी ढांचा नहीं बनाते। ये नामुमकिन है। क्योंकि जीएसटी की रचना ही ऐसी है, हम इसे लागू ही नहीं कर सकते। ये बिल्कुल नामुमकिन है।’

Leave a Reply

Exit mobile version