featuredलखनऊ

1 जुलाई से इन बसों का क‍िराया होगा महंगा

लखनऊ.1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू हो रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए पर 5 फीसदी जीएसटी चार्ज वसूलने का निर्देश जारी कर दिया है। ये आदेश 30 जून की रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश की 645 एसी बसों से सफर करने वाले पैसेंजर्स पर इसका सीधा असर पड़ेगा। उन्हें एसी बस से सफर करने के लिए पहले से ज्यादा किराया देना होगा। इसमें 200 बसें लखनऊ रीजन की भी शामिल हैं।

इन बसों का बढ़ेगा किराया
-वॉल्वो
-स्कैनिया
-जनता एसी
-शताब्दी बस
-जनरथ

चारबाग डिपो से किराया

कहां तक- वर्तमान किराया (रुपए में)- जीएसटी के बाद किराया

देहरादून- 1660- 1749
दिल्ली- 1497- 1572
जयपुर- 1541- 1613
आगरा- 1004- 1054
बलिया- 1040- 1090
वाराणसी- 802- 842
गोरखपुर- 785- 820
इलाहाबाद- 526- 551

क्या कहते हैं परिवहन निगम के अध‍िकारी
-यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी के रविन्द्र नायक ने बताया, निगम की तरफ से अभी तक पैसेंजर्स से किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा था, लेकिन 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू होने जा रहा है।
-इसे देखते हुए निगम ने एसी बस सेवा पर 5 फीसदी जीएसटी चार्ज वसूलने का फैसला किया है। बढ़े हुए किराए के बारे में संबंधित अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी गई है। 30 जून रात 12 बजे से पैसेंजर्स को बढ़ा हुआ किराया देना होगा।

Leave a Reply

Exit mobile version