featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

महंगाई: अब यूपी में रोडवेज बसों से यात्रा महंगी…

लखनऊ: रोडवेज बसों में यात्रा के लिए गुरुवार से जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। परिवहन निगम ने साधारण से लेकर एसी एक्सप्रेस और वॉल्वो बसों तक का किराया आधी रात से बढ़ा दिया है। बदलाव के तहत साधारण बसों में किराया 86 से बढ़ाकर 95 पैसे, एसी एक्सप्रेस बसों में 1.08 रुपये से बढ़ाकर 1.19 रुपये और वॉल्वो बसों में 2.33 रुपये से बढ़ाकर 2.57 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बुधवार को हुई बैठक में नई दरों को मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने इसे लागू कर दिया है। निगम के निदेशक मंडल की सात सितंबर को हुई बैठक में इन दरों के प्रस्ताव को अनुमोदित कर एसटीए बैठक के लिए भेजा गया था। एसटीए सचिव डॉ.इंदिरा सिंह ने बताया कि साधारण बसों के किराए में नौ पैसे, एसी एक्सप्रेस बसों में 11 पैसे और वॉल्वो बसों में 24 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की की गई है। एसी जनरथ सेवा की बसों का किराया 1.10 से बढ़ाकर 1.25 रुपये और शताब्दी जनरथ बसों का किराया 1.40 से बढ़ाकर 1.55 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। शादी-ब्याह के लिए रोडवेज की चार्टर्ड बसों की बुकिंग की दर में भी करीब चार रुपये का इजाफा करते हुए निगम ने इसे 37.82 से बढ़ाकर 41.78 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है।

राजस्थान के परमिट मंजूर
एसटीए की बैठक में राजस्थान के लिए 193 परमिट मंजूर होने के बाद अब प्रदेश से राजस्थान के बीच रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। बैठक में कुल 280 रूट के परमिट का प्रस्ताव लाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक इसमें 193 परमिट नए थे, जबकि 87 का नवीनीकरण किया जाना था। एसटीए बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई। अब इसी महीने राजस्थान के लिए बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

पिछले साल बढ़ा था किराया
परिवहन निगम ने इससे पहले पिछले साल जुलाई में बसों का किराया बढ़ाया था। तब साधारण बसों का किराया 81 से बढ़ाकर 86 पैसे और वॉल्वो बसों का किराया 2.19 से बढ़ाकर 2.32 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया था। इससे पहले अप्रैल 2016 में कर्मचारियों को भत्ते देने के नाम पर एक पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था। इस वृद्धि से एक महीना पहले ही फरवरी 2016 में 85 किलोमीटर तक एक रुपये, 86 से 100 किलोमीटर तक दो रुपये, 101 से 200 किलोमीटर तक तीन रुपये, 201 से 300 किलोमीटर तक पांच रुपये और 300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर आठ रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ाया गया था।

यह आया फर्क
(रुपये प्रति किमी)
श्रेणी पहले अब

साधारण 0.86 0.95

एक्सप्रेस 1.08 1.19

वॉल्वो 2.33 2.57

जनरथ सेवा 1.10 1.25

शताब्दी जनरथ 1.40 1.55

चार्टर्ड बुकिंग 37.82 41.78

Leave a Reply

Exit mobile version