featuredदेश

चंद्रबाबू नायडू- जल्द ही पूरे देश में खारिज कर दी जाएगी बीजेपी…

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों से कहा कि वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन तेज करें. टीडीपी सांसदों के साथ एक टेली-कान्फ्रेंस में नायडू ने कहा, ‘‘ इतने दिनों से बार-बार सदन को स्थगित कराकर बीजेपी इस मुद्दे से बच रही है. अगर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय के लिये स्थगित हो गई है तो सांसदों को निश्चित रूप से राष्ट्रपति से मिलना चाहिए. बीजेपी बांटो और राज करो की तर्ज पर काम कर रही है.’’ संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज आखिरी दिन था.

नायडू ने साधा बीजेपी पर निशाना
अमरावती में शुक्रवार को सुबह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 को लेकर केंद्र के रवैये के विरोध में अपने मंत्रियों और टीडीपी विधायकों की एक साइकिल रैली का नेतृत्व किया. अपने मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी किए गए एक बयान में नायडू ने कहा, ‘‘ आंध्र प्रदेश के लोग पहले ही बीजेपी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. जल्द ही एक दिन आएगा जब बीजेपी को पूरे देश में अस्वीकार कर दिया जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक राज्य सभा में दिए गए आश्वासन और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूरा नहीं कर दिया जाता.’’ संसद परिसर में कल उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा किये गए प्रदर्शन में वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों के शामिल नहीं होने पर नायडू ने कहा कि यह पार्टी की मिलीभगत की राजनीति का उदाहरण है. उन्होंने बयान में कहा, ‘‘ पूर्व में कुछ स्थानीय लोगों ने ब्रिटिश लोगों के साथ मिलीभगत कर ली थी. इसी तरह से वाईएसआरसीपी अब केंद्र के साथ मिलीभगत कर रही थी.’’

टीडीपी ने पिछले महीने एनडीए से नाता तोड़ा था
टीडीपी सांसदों ने कल राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन किया था और दोपहर करीब ढाई बजे सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बावजूद वहां से हटने से इनकार कर दिया था. रात करीब सवा आठ बजे पार्टी के सांसदोंऔर साथ ही पार्टी के लोकसभा सदस्यों को मार्शलों की मदद से बाहर किया गया. लोकसभा सांसदों ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुये सेंट्रल हॉल में प्रदर्शन किया. टीडीपी ने एनडीए से पिछले महीने यह आरोप लगाते हुये अपना नाता तोड़ लिया था कि वह राज्य पुनर्गठन अधिनियम को लेकर अपना वादा पूरा करने में विफल रही.

Leave a Reply

Exit mobile version