featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: 500KM पैदल चल योगी से न्याय मांगने पहुंची महिला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए करीब 500 किमी का सफर तय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आवास लखनऊ पहुंचने वाली हैं। महिला ने रक्षा बंधन के त्योहार पर मुख्यमंत्री से भाई को इंसाफ दिलाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि गाजियाबाद के खिनौरा गांव में दबंगों ने उनके भाई की बेरहमती से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उनके भाई का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। अरूणा खबर लिखे जाने तक शाहजहांपुर पहुंच चुकी हैं और उनका लक्ष्य रक्षा बंधन तक सीएम योगी से मुलाकात करना है। वहीं भाई की हत्या पर बात करते हुए अरूणा कहती हैं, ‘मैंने हर पुलिस थाने में प्रवीण के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। इसके बरक्स हमें दबंगों का डर दिखाया जा रहा है। किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुझे सीएम योगी पर पूरा विश्वास है। वो एक बहन के दर्द को जरूर समझेंगे, जिसने अपने भाई को खो दिया।’

अरूणा ने आगे कहा कि दबंगों ने भाई को मार डाला। उनके गले पर तार बंधा हुआ था। उसके शरीर पर कई गहरे निशान भी थे। शव की हालत ऐसी थी जिसे पहचान कर पाना भी बहुत मुश्किल हो गया था। इतना ही हमें बुरी तरह डराया-धमकाया गया है। बता दें कि अरूणा के भाई प्रवीण (35) 22 मई (2017) की रात को लापता हो गए थे। ऐसा तब हुआ जब वो मोदी नगर से लौटकर घर वापस आ रहे थे। लेकिन अरूणा का भाई कभी लौटकर घर नहीं आया। बल्कि 24 मई (2017) को उनका शव जंगल में मिला था। हमलावरों ने शव की पहचान ना हो सके इसलिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। अरूणा कहती है कि भाई की पहचान उसकी टांग पर सर्जरी के निशान से की। अरूणा कहती है कि मेरे भाई के कातिल को सजा जरूर मिलनी चाहिए। किसी निर्दोष के ऐसे हालातों से ना गुजरना पड़े जिनसे हम गुजर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सीएम योगी मुझे जरूर इंसाफ दिलाएंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version