Additional Chief Secretary Mr. Alok Sinha conducted surprise inspections in CMS inspection.
#Kanpur #UttarPradesh #ACS_AlokSinha #CMS_Kanpur #DMKanpur #HospitalInspection
कानपुर।
आज अपर मुख्य सचिव ने पर्चा बनने में लगी लाइन, ओपीडी की लाइन, OT कक्ष, आयुष ओपीडी, वार्डस देखे। ACS ने CMS को निर्देशित किया कि हॉस्पिटल की 05 अति महत्वपूर्ण जरूरतों का एक्शन प्लान प्रस्तुत करें। CMS ने बताया कि MRI पानी, Cardiologist Doctors एवं स्टाफ की समस्या है। ACS के पहुचने पर कर्मियों में हड़कंप मच गया सभी गंदे स्थानों पर साफ सफाई शुरू हो गई साथ में सीडीओ श्री अभिषेख आनंद भी थे।
कानपुर अस्पताल के पश्चात ACS श्री आलोक सिन्हा ने तहसील सदर में रिकॉर्ड रूम में अभिलेखों के रख रखाव को देखा। भूखंडों के रजिस्ट्री के पश्चात दाखिल खारिज की प्रक्रिया को भी देखा। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी श्री विजय विस्वास पंत ने बताया कि दाखिल खारिज सिस्टम को और सुदृढ़ करने की पहल उनके द्वारा की जा रही है। प्रतिदिन होने वाली रजिस्ट्री की प्रति भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सीडीओ SDM ही उपास्थि थे।
अपर मुख्य सचिव ने (50 लाख से अधिक धनराशि की लागत के प्रोजेक्ट्स ) निर्माणाधीन भवन पुलिस लाइन बैरक, मीरपुर को देखा कार्य चल रहा है।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao)