featuredलखनऊ

राजधानी: चर्चा में लखनऊ मेट्रो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये ट्वीट…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लखनऊ में मेट्रो का श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आज लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित अखिलेश यादव का ट्वीट बेहद चर्चा में है।

अखिलेश यादव ने आज ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लखनऊ मेट्रो के पहले उद्घाटन के कुछ फोटो को भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे।

अखिलेश यादव ने बतौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक दिसम्बर 2016 को ट्रेन डिपो का लोकार्पण और ट्रायल रन का शुभारम्भ किया था।

लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो है जो रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है। इस पर 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

लखनऊ वालों के लिए मेट्रो का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। शिक्षक दिवस के खास मौके पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी 01:12 बजे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।

इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी मंत्री मेट्रो की पहली सवारी भी बनेंगें। आम लोगों के लिए लखनऊ मेट्रो का सफर कल सुबह छह बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Exit mobile version