featuredदुनियादेश

आखिरी दिन भी पाकिस्‍तान ने तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद…

पाकिस्‍तान की ओर से 2017 के आखिरी दिन भी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया गया। रविवार (31 दिसंबर) को जम्‍मू-कश्‍मीर के राजैरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी में सिपाही जगसीर सिंह शहीद हो गए। सीमा पर रुक-रुक कर अभी अभी फायरिंग चल रही है, जिसका भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है। रविवार तड़के दो बजे पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने फिदायीन हमला किया। हमले में सैफुद्दीन नाम का एक जवान शहीद हो गया और नरेंद्र और समाधान नाम के दो अन्य जवान घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने तड़के करीब दो बजे अवंतीपुरा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 185वीं बटालियन के शिविर पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रात करीब दो बजे दो सशस्त्र आतंकवादी शिविर में घुस आये। वे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और स्वचालित हथियारों से लैस थे। उन्होंने शिविर में मौजूद संतरियों को चुनौती दी।’’ शहीद सीआरपीएफ जवान की पहचान श्रीनगर के रहने वाले सैफुद्दीन सोज के रूप में की गयी है।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों आतंकवादियों को शिविर के एक इमारत खंड में रोक लिया गया है और उन पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है।’’ शिविर में कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के मुकाबले के लिए जवानों को शामिल करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र भी चलाया जा रहा है।’’ इस शिविर में जम्मू कश्मीर पुलिस की एक टीम भी स्थित है।

Leave a Reply

Exit mobile version