Friday, April 26, 2024
featuredदुनिया

PAK कप्तान बोले- जीत है लक्ष्य

SI News Today

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शनिवार को अपनी टीम के युवाओं की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि भारत के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आज फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

सरफराज ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, यह निश्चित रूप से हमारे लिए प्रेरणादायी है. इन सभी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका अदा की है.’ वह हालांकि पहले मैच में मिली हार के बारे में नहीं सोचना चाहते.

उन्होंने कहा, ‘एजबेस्टन में मिली हार अब पुरानी बात हो गई है, हम उससे काफी आगे निकल गए हैं और अब हम टूर्नामेंट के फाइनल में हैं. हम इस टूर्नामेंट को जीतने का लक्ष्य बनाए हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ मैच के लिए बनाई गई अपनी रणनीति के लिए तैयार हैं. मैं अपनी योजना का खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन हमने इस मैच के लिए रणनीति बनाई है’.

SI News Today

Leave a Reply