Friday, April 26, 2024
featuredदेश

ओडिशा 10वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित

SI News Today

ओडिशा 10 बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां से उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकते हैं। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in पर उपलब्ध होंगे। इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा में कुछ विषय में पास ना हो सके उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षार्थी अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। बता दें कि इस परीक्षा 11,547 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीएसई परीक्षा कंट्रोलर निहार रंजव नोहतनी ने बताया कि इस परीक्षा में करीब 13 हजार उम्मीदवारों को हिस्सा लेना है, जिसमें 11,547 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

बता दें कि दसवीं की मुख्य परीक्षा में करीब 6 लाख आठ हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और यह परीक्षा 2887 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी। बता दें कि परीक्षा 28 फरवरी से 10 मार्च के बीच करवाई गई थी। इस बोर्ड की स्थापना साल 1953 में की और इसकी स्थापना शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए किया गया था। बोर्ड का अहम कार्य स्कूलों का संचालन और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना है। यह नतीजे www.bseodisha.ac.in और www.bseodisha.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

कैसे देखें रिजल्ट-
– रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
– उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी भरें।
इसके बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply