Friday, April 26, 2024
featuredदेश

निधन के 2 दिन बाद गीता कपूर का बेटी ने किया अंतिम संस्‍कार!

SI News Today

Two days after the demise of Geeta Kapoor’s daughter performed funeral!

फिल्म ‘पाकीजा’ से मशहूर हुईं एक्‍ट्रेस गीता कपूर का अंधेरी के एक वृद्धाश्रम में 26 मई को निधन हो गया. वह 57 साल की थीं. पिछले साल उनके बच्चों ने कथित तौर पर उन्हें छोड़ दिया था. फिल्मकार अशोक पंडित ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. अशोक पंडित के नए ट्वीट के अनुसार गीता कपूर की बहन और बेटी अराध्‍या कपूर ने रविवार रात बिना किसी को जानकारी दिए रविवार रात को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. अशोक पंडित का दावा है कि उन्‍होंने और अस्‍पताल की नर्सों ने उन्‍हें यह कहा था कि गीता कपूर के अंतिम संस्‍कार के बारे में उन्‍हें भी बताया जाए, लेकिन उन्‍होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.

गुजरे जमाने की मशहूर एक्‍ट्रेस गीता कपूर को अनियमित रक्तचाप की शिकायत के बाद उनके बेटे राजा ने अप्रैल 2017 में गोरेगांव उपनगर के एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया था. एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर उनका बेटा अस्पताल से चला गया और फिर कभी वापस नहीं आया. वहीं अशोक पंडित के ट्वीट के अनुसार एक दिन पहले उनकी बेटी अराध्‍या कपूर मां के शव को लेने अंबोली पुलिस स्‍टेशन पहुंची. उसका कहना था कि उसे अपनी मां की इस हालत के बारे में पता ही नहीं था. गीता कपूर का बेटा राजा एक कोरियोग्राफर हैं और उनकी बेटी एक प्राइवेट एयरलाइन्‍स में एयरहोस्‍टेस है.

गीता के निधन पर शोक जताते हुए पंडित ने ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अभिनेत्री गीता कपूर (57) के पार्थिव शरीर के पास हूं. पिछले साल उनके बच्चे उन्हें एसआरवी अस्पताल में छोड़ गये थे. उन्होंने उपनगर के एक वृद्धाश्रम में आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली. हमने उन्हें सेहतमंद रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बेटे और बेटी का इंतजार उन्हें दिन प्रतिदिन कमजोर बनाता गया.’

न्‍यूज एजेंसी से बात करते हुए पंडित ने कहा, ‘वृद्धाश्रम ‘जीवन आशा’ में सुबह करीब नौ बजे उनकी स्वाभाविक मौत हुई. वह पिछले साल से इसी वृद्धाश्रम में रह रही थीं. वह कमजोर होती जा रही थीं और उन्हें तरल भोजन दिया जा रहा था.’ उन्‍होंने बताया, ‘मरते दम तक उन्हें यही उम्मीद थी कि उनका बेटा राजा एक न एक दिन वृद्धाश्रम से उन्हें घर ले जाने के लिये आयेगा… और यह तो और भी त्रासद है.’

गीता कपूर ने ‘पाकीजा’, ‘रजिया सुल्तान’ समेत 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. पंडित ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर दो दिन तक अस्पताल में रखा जायेगा ताकि उनका परिवार आकर उसे ले जाये. उन्होंने कहा , ‘लेकिन अगर वे नहीं आये तो उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा.’

SI News Today

Leave a Reply