Tuesday, April 30, 2024
featured

शाहरुख खान को पीछे छोड़ देश के सबसे बड़े ब्रांड बने विराट कोहली, जानिए…

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू का खिताब अपने नाम कर लिया है। उनकी वैल्यू यूएस डॉलर 144 मिलियन रुपए हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली की ब्रांड वैल्यू में पिछले साल के मुकाबले इस साल 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। डफ्फ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट राइज ऑफ द मिलेनियल्स: इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड्स के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू बढ़ने के पीछे उनके द्वारा बढ़ाई गई एंडोर्समेंट फीस, फील्ड पर बेहतर प्रदर्शन और उनकी लोकप्रियता में हुआ इजाफा जैसे कारण जिम्मेदार हैं।

डफ्फ एंड फेल्प्स के भारत, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और रीजन लीडर वरुण गुप्ता ने कहा- जबसे हमने अपनी रैकिंग प्रकाशित करनी शुरू की है, तबसे पहली बार शाहरुख खान को विराट कोहली ने रिप्लेस किया है। कोहली ग्राहकों को किसी ब्रांड के साथ इंगेज और आकर्षित करने के लिए पहली पसंद बन गए हैं। इसकी वजह उनका फील्ड पर और उसके बाहर जारी चार्म है। अब शाहरुख खान दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू यूएस डॉलर 106 मिलियन हो गई है। साल 2016 के मुकाबले उनकी वैल्यू में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ब्रांड वैल्यू यूएस डॉलर 93 मिलियन के साथ ही दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान पर काबिज हैं। अक्टूबर 2017 तक कोहली 20 ब्रांड्स को एंडोर्स करते थे। वहीं खान और दीपिका के पास 21 और 23 ब्रांड्स हैं। एक्टर अक्षय कुमार के पास 7 नए उत्पाद आए हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू में 97 प्रतिशक की बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2017 में उनकी वैल्यू 47 मिलियन यूएस डॉलर हो गई है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू पहली ऐसी स्पोर्ट्स शख्सियत हैं जो टॉप 15 सेलिब्रिटी में अपना नाम शामिल करने में कामयाब रही हैं।

SI News Today

Leave a Reply