Thursday, October 24, 2024
featuredदेश

गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा के आर्ट्स और कॉमर्स विषय के परिणाम, यहां देखें

SI News Today

गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों के नतीजों का एेलान कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org और examresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 12वीं (जनरल स्ट्रीम) के लिए 5,14,965 छात्रों ने परीक्षा दी थी। मार्च में हुई परीक्षा में संयुक्त रूप से 10वीं और 12वीं कक्षा की 17,59,225 छात्रों ने परीक्षा दी थी। फाइनेंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 12वीं कक्षा के 3692 छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि पासिंग पर्सेंटेज 56.82 प्रतिशत रहा। गुजरात बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के नतीजों का एेलान पहले ही कर दिया था। नतीजों के एेलान के साथ ही अब राज्य के विश्वविद्यालयों में एडमिशन का दौर शुरू होगा।

यह है पासिंग क्राइटिरिया: 12वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम ग्रेड डी (33 से 40 नंबर) लाने अनिवार्य हैं। ग्रेडिंग ए1 (91-100) से E2 (20 या इससे कम) तक हैं। दिव्यांगों के लिए 20 प्रतिशत पासिंग क्राइटिरिया है। साल 2016 में GSEB ने 12वीं साइंस एग्जाम के रिजल्ट 17 मई और 10वीं कक्षा के नतीजों का एेलान 24 मई को किया था। पिछले साल साइंस में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 85.10 प्रतिशत था।

एेसे देखें नतीजे: बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं और gseb कक्षा 12वीं के नतीजों पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें। रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply