Thursday, July 25, 2024
featuredदेश

छात्रा की फर्जी तस्‍वीर हटाने के बाद भी प्रशांत भूषण पर भड़क गए अनुपम खेर, जानिए…

SI News Today

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में गुरुवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस के लाठीचार्ज से मामला बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर विभिन्‍न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के अलावा, सामान्‍य नागरिक भी अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं। मगर इस बीच कुछ लोगों ने एक तस्‍वीर को बीएचयू की घायल छात्रा का बताकर वायरल करना शुरू किया है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, वरिष्‍ठ पत्रकार मृणाल पांडे और स्वराज अभियान से जुड़े वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण जैसे नाम प्रमुख हैं। गलत तस्वीर ट्वीट करने पर इन सभी लोगों को सोशल मीडिया पर भारी निंदा का सामना भी करना पड़ा। हालांकि अब मृणाल पांडे और प्रशांत भूषण ने उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है। प्रशांत भूषण ने उस तस्वीर को हटाते हुए लोगों से माफी मांगी और लिखा- मैं आपसे क्षमा चाहता हूं कि जिस तस्वीर का मैंने इस्तेमाल किया था वो बीएचयू कि नहीं थी फिर भी मैं ये कहना चाहूंगा कि जिस तरह से बीएचयू की छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया वो बेहद निंदनीय है।

प्रशांत भूषण के इस माफी मांगने वाले ट्वीट पर फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर भड़क गए हैं। प्रशांत भूषण के इस माफी वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- इन भाई साहब से तो शर्म भी शर्म से पानी-पानी हो जाए। हालांकि अनुपम खेर के इस ट्वीट पर बहुत से यूजर्स उन्हें ही भला बुरा कहने लगे। ऐसे यूजर्स ने लिखा कि कम से कम प्रशांत भूषण ने अपनी गलती स्वीकारी और उसके लिए माफी भी मांगी लेकिन आपके जैसे बहुत से भक्तों को तो शर्म भी नहीं आती।

SI News Today

Leave a Reply