Kumbh Mela to spend Rs 20 crores electricity.
#Allahabad #Prayagraj #UPTourism #ArdhKumbhMela #KUMBH2019 #KumbhMela #Traveling #Facilities #UPNahiDekhaTohIndiaNahiDekha
2019 में इलाहाबाद में इस बार अर्ध कुंभ मेले लग रहा है। दरअसल इस बार मेला क्षेत्र डेढ़ गुना बढ़ा दिया गया है। आपको बता दे कि 2000 हेक्टेयर से बढ़ाकर 3200 हेक्टेयर कर दिया गया है। जिसकी वजह से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। लेकिन अगर देखा जाए तो फिर भी यह खर्च बहुत कम है। क्या आप जानते हैं कि म्योहाल नगरीय विद्युत खंड में हर महीने 19 करोड़ रुपये की बिलिंग होती है। और इस विद्युत खंड में डेढ़ महीने में 28 करोड़ रुपये की बिजली खर्च हो जाती है। हालांकि 46 दिन तक चलने वाले कुम्भ मेले में इससे भी कम खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पिछले कुम्भ में बिजली का बिल 19 करोड़ रुपये जमा किया गया था। इस तरह देखा जाए तो मेले में बिजली खपत कुछ ज्यादा नहीं है। फिर भी कुम्भ नगरी में बिजली आपूर्ति के लिए छह सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अगर सप्लाई की व्यवस्था पुख्ता रही तो बिजली का कोई संकट नहीं होगा। लेकिन ऐसा होता नहीं इसलिए लाइन लॉस अधिक होता है और मेला क्षेत्र के शिविरों में वोल्टेज लो रहता है। बल्ब टिमटिमाते रहते हैं। 2013 के कुम्भ में शार्ट सर्किट की वजह से कई शिविर खाक हो गए थे। कई श्रद्धालु जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए थे।
वैसे कुम्भ मेले की बिजली व्यवस्था देख रहे अधिशासी अभियंता अनूप सिन्हा का कहना है कि फाल्ट से होने वाले लाइन लॉस को कम करने के लिए इस बार मेला क्षेत्र में पांच हजार एमसीवी लगाए जाएंगे। इससे फाल्ट होने पर संबंधित क्षेत्र की ही बिजली कटेगी। मरम्मत में भी आसानी होगी।