The goal of providing free connections to 5 million people completed in 28 months only ..
#PradhanMantriUjjwalaYojana #PMUY #UjjwalaYojana #LPG #Modi #PMModi #ModiLies #PradhanMantri
पीएम नरेंद्र मोदी की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने नया लक्ष्य हासिल किया है। इस योजना के तहत सरकार ने 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य आठ महीने पहले ही पूरा कर लिया है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन आज शाम इस स्कीम के पांच करोड़वें ग्राहक को संसद भवन परिसर में कनेक्शन सौंपेंगी। सरकार ने मार्च 2019 तक 5 करोड़ लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया था।
इस योजना के तहत उन्होंने देश की गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन और चूल्हा मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके लिए समय सीमा 2019 मार्च तक तय की गई थी। लेकिन सरकार ने ये लक्ष्य 28 महीनों में ही पूरा कर लिया है। ये बहुत ही अच्छी बात है की सरकार ने जल्दी ये लक्ष्य पूरा किया।
सरकार की इस स्कीम ने गरीब महिलाओं के लिए कई अवसर प्रदान किये हैं। खाना बनाने के लिए ईंधन जुटाने से लेकर पकाने में लगने वाले समय की बचत होने से अधिकांश महिलाएं घर पर ही छोटा मोटा काम करने लगी हैं। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थितियों में भी सुधार हो रहा है। सरकार ने ये योजना देश के 715 जिलों में चलाई थी।