Tuesday, December 10, 2024
featuredदुनिया

पाकिस्तान को आतंकी शिविरों का ब्योरा दिया भारत ने

SI News Today

भारत ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की मदद से चलाए जा रहे आतंकवादी शिविरों के बारे में भी पाकिस्तान से जानकारी साझा की है। भारतीय विदेश सचिव की ओर से पाकिस्तानी उच्चायुक्त को सौंपे गए नोट में खुफिया एजंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कहा गया है कि एलओसी के पार पाकिस्तान की सीमा में अब भी आतंकवादियों के 48 लांच-पैड और 15 शिविर सक्रिय हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी फौज की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) भी पांच शिविर चला रही है।  आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के इरादे से बनाए गए इन लांच पैंड्स में हरेक में कम से कम साढ़े तीन सौ आतंकवादी मौजूद हैं। अब तक  150 आतंकवादियों की घुसपैठ भारत की 16वीं कोर के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में कराई जा चुकी है।16वीं कोर के अंतर्गत ही कृष्णा घाटी सेक्टर आता है, जहां पर सोमवार को भारतीय सेना के दो सैनिकों को पाकिस्तानी सैनिकों ने मार डाला था।

ये लांच पैड्स कृष्णा घाटी सेक्टर के ठीक सामने वाले पाकिस्तानी इलाके- हॉट स्प्रिंग, बुटल और रोजा इलाके में हैं। इसके अलावा 16वीं कोर के नौशेरा और दूसरे इलाकों के दूसरी तरफ निकयाल, भींबरगली, सेबकोट और समानी इलाके में भी बड़ी तादाद में ये इस तरह के शिविर हैं। अखनूर के दूसरी तरफ बरनाला और पर्धा में आतंकवादी भारतीय सीमा में दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह के सभी लांचिंग पैड सीमा के करीब दो से तीन किलोमीटर के दायरे में हैं।

SI News Today

Leave a Reply