Friday, April 26, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ में आमने-सामने आने से बचीं गंगा-गोमती और त्रिवेणी एक्सप्रेस

SI News Today

लखनऊ: उन्नाव में ट्रेन हादसे के एक सप्ताह भी न हुए थे कि चारबाग स्टेशन पर एक हादसा होने से बच गया। गंगा गोमती एक्सप्रेस के शंटर की लापरवाही से यह ट्रेन उस पटरी पर आ गई जिससे त्रिवेणी एक्सप्रेस इलाहाबाद की ओर जा रही थी।

चारबाग स्टेशन पर शनिवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लाने के लिए शंटर एसके राय बोगियों को लेकर वाशिंग लाइन से आगे बढ़ रहे थे। इस बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस का सिग्नल भी हो गया। यह ट्रेन भी आगे की ओर रवाना हो गयी। गंगा गोमती एक्सप्रेस का शंटर प्वाइंट से आगे निकलकर उस पटरी पर आ गया जिससे त्रिवेणी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी।

यह देख त्रिवेणी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे हादसा टल गया। इसके बाद यह ट्रेन करीब 30 मिनट खड़ी रही। रेलवे ने प्रथम दृष्टया गलती पाए जाने पर गंगा-गोमती एक्सप्रेस के शंटर को निलंबित कर दिया। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

SI News Today

Leave a Reply