Friday, April 26, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

मोटो G6, मोटो G6 Plus, मोटो G6 Play आज होंगे लॉन्च!

SI News Today

स्मार्टफोन की दुनिया में किफायती माने जाने वाली मोटोरोला की G6 सीरीज गुरुवारो को लॉन्च की जाएगी. ब्राजील के साओ पाउलो के एक इंवेट में इसे लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में मोटो G6,मोटो G6 प्लस और मोटो G6 प्ले को पेश किया जाएगा. पहले दो फोन यानी मोटो G6 और मोटो G6 प्लस में दो रियर कैमरे दिए जाएंगे वहीं मोटो G6 प्ले में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इससे पहले कई बार इस सीरीज के लीक होने की खबरे सामने आ चुकी हैं जिनमें इनके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां लोगों के सामने आई थी. आइए एक-एक करके बताते हैं मोटोरोला कि इन सीरीज में क्या होगा खास.

मोटो G6
मोटो G6 5.7 इंच मैक्स डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा. ये फोन डुअल सिम पर चलेगा और ओपरेटिंग सीस्टम ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो को सपोर्ट करेगा. फोन 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध हो सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि ये फोन करीब 16 हजार रुपए में उपलब्ध हो सकता है.

कैमरे की बात करे तो इस फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा उपलब्ध हो सकता है. ये फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि इस फोन में 3000 एमएच की बैटरी दी जाएगी.

मोटो G6 प्लस
बात करें मोटो सीरीज के दूसरे फोन मोटो G6 प्लस की तो ये फोन 5.93 इंच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हो सकता है. ये फोन एंड्ररॉएड 8.0 ओरियो और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. फोन 6 जीबी रैम के साथ उपलब्ध हो सकता है. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस फोन में 3200 एमएच की बैटरी दी जाएगी.

मोटो G6 प्ले
मोटो G6 प्ले 5.7 इंच मैक्स डिस्प्ले के साथ उप्लब्ध होगा. ये फोन एंड्ररॉयड 8.0 ओरियो और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 2 जीबी रैम दिया जाएगा. ये फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस फोन में 4000 एमएच की बैटरी दी जाएगी. ये फोन 13 हजार रुपए में उपलब्ध हो सकता है.

SI News Today

Leave a Reply