Tuesday, April 30, 2024
featuredदेश

पुलिस ने रामगोपाल वर्मा का लैपटॉप! फोन किया जब्त, जानिए मामला…

SI News Today

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स और ट्रुथ’ पिछले महीने रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के कारण रामगोपाल वर्मा काफी चर्चा में आए थे और फिल्म को अश्लील बताते हुए एक महिला संगठन ने रामगोपाल वर्मा पर आरोप लगाए थे. जिसके बाद इस मामले में वर्मा शनिवार को हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए थे. महिला संगठन ने वर्मा पर आरोप लगाया कि वह एक महिला का अपमान कर रहे हैं.

पिछले महीने ही रामगोपाल वर्मा ने अडल्ट स्टार मिया मालकोवा की फिल्म की रिलीज के बारे में बात की थी. इसके बाद शनिवार को आरजीवी से हैदराबाद पुलिस ने तीन से चार घंटों तक सेंट्रल क्राइम स्टेशन पर पूछताछ की. पुलिस ने उनसे महिला संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कई सवाल किए. पुलिस ने आरजीवी का लैपटॉप भी जब्त कर लिया और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत एक और नोटिस जारी किया. सीएसएस और डीसीपी रघुवीर, के मुताबिक वर्मा के फोन को भी पुलिस ने ले लिया है.

वर्मा को अगले हफ्ते एक बार फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. हालांकि, आरजीवी ने पुलिस को यह साफ किया कि उन्होंने इस फिल्म को ऑनलाइन डायरेक्ट किया है और मैं वहां पर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ फिल्म के बारे में कॉन्सेप्ट दिया था और फिल्म को किसी और ने प्रोड्यूस किया है. वर्मा ने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग पोलैंड और यूके में की गई है. बता दें, मिया मालकोव की यह फिल्म 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मिया के ऑफिशियल VIMEO चैनल पर रिलीज हुई थी.

SI News Today

Leave a Reply