Tuesday, April 30, 2024
featuredदेश

आय से अधिक संपत्ति मामले में पत्नी समेत दिल्ली कोर्ट में पेश हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह

SI News Today

आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी पत्नी प्रतिभा समेत सोमवार को दिल्ली कोर्ट में पेश हुए थे। सीएम वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों ने सोमवार को जमानत के लिए स्पेशल सीबीआई कोर्ट पहुंचे। स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को एक नोटिस जारी करके वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी समेत  जमानत याचिका पर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी। इससे पहले 8 मई को वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों को इसी मामले में कोर्ट ने समन भेजा था।

सोमवार को 7 लोग दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मामले में पेश हुए। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कोर्ट पहुंचे। इस मामले में सिंह के अलावा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंदर सिंह घाल्टा, प्रेमराज, वकामुल्ला चंद्रशेखर, लवन कुमार रोच और रामप्रकाश भाटिया भी आरोपी हैं। उन्हें भी समन जारी किया गया। सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 10,30,47,946.40 रुपये की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक है। सिंह ने इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।

SI News Today

Leave a Reply