Tuesday, March 26, 2024
featured

बालों की ऑयली प्रोब्लेम्स को ऐसे करें दूर

SI News Today

खूबसूरती में चार चांद लगा देते है आपके स्वस्थ और चमकदार बाल। लेकिन यहीं बाल आपकी खूबसूरती का रोड़ा तब बन जाते है जब बालो की समस्याएं आपके बालो की खूबसूरती को छिन लेती है। जी हां बालो में कम समय में ही चिपचिपाहट आना कई लड़कियों की समस्या बनी हुई है। जिसके लिए वो हर एक, दो दिन बाद अपने बालों को धोना शुरु कर देती है। महंगे से महंगे शैम्पू का इस्तेमाल करती है, इसके परे की ये महंगे शैंपू बालो में ऑयल की समस्या को कम करेगें। जबकि ऐसा होता नही है।

इसके उलट बालो का रुखा होना, झड़ना जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ घरेलु टिप्स जिनकी मदद से आप इन समस्याओं से पा सकती है निजात।

:- बालो में ऑयली समस्या को दूर करनें के लिए बालो को ऑयल फ्री शैम्पू से धोएं। गर्मियों के मौसम में आप रोज इसका इस्तेमाल कर सकते है।

:- रेनी सीजन में बालो को कभी कंडीशनर ना करे।

:- जहां तक हो बालो के लिए नेचुरल और हर्बल हेयर उत्पादों का प्रयोग करे। कैमिकल फ्री होने के कारण ये बालो को नुकसान नही पहुंचाते।

:- बाहर निकलते समय ध्यान रखें कि बालो को प्रदूषण और धूप से बचाए।

:- पानी में जाते समय जहां तक हो कैप पहनना ना भूले। और याद रखे की स्विमिंग करनें के बाद शॉवर लेना ना भूले

SI News Today

Leave a Reply