Friday, February 14, 2025
featured

सलमान के लिए गाना चाहते हैं द वॉयस इंडिया सीजन 2 के सबीर

SI News Today

सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया सीजन 2’ के विजेता फरहान सबीर का कहना है कि वह दबंग स्टार सलमान खान के लिये गाना चाहते हैं।

सबीर का कहना है कि वह सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह उन्हीं के लिए गाना चाहते हैं। सबीर को 19 वर्ष की आयु में अपने परिवार के कारण पढ़ाई छोडऩी पड़ी और उन्होंने यहां एक स्थानीय कैफे में गाना शुरू किया।

सबीर ने कहा मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने की योजना बना रहा हूं। मैं मुंबई वापस आने और बॉलीवुड उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए उत्सुक हूं। मेरा सपना सलमान के लिए गाना है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

सबीर ने अपने पिछले दिनों को याद करते हुए कहा, मेरी यात्रा काफी यादगार रही है और मैं हर पल का आनंद लेता हूं। मुझे पापा की तबियत ठीक न होने की वजह से परिवार के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है और पैसों की दिक्कत रही है, लेकिन अब मुझे यह पुरस्कार मिला है। मैं भजदगी अच्छे से जी सकता हूं और परिवार को खुश रख सकता हूं।

SI News Today

Leave a Reply