Wednesday, May 15, 2024
featured

श्रीलंका के खिलाफ इकलौते T20 मैच से पहले बुरी खबर, जानिए..

SI News Today

भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इकलौता टी20 मैच बुधवार (6 सितंबर) को खेला जाना है। मगर मुकाबला शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है। मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। बीते मंगलवार (5 सितंबर) को भी बारिश के चलते दोनों टीमें प्रैक्टिस नहीं कर सकीं। बुधवार को भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, जिसके चलते ओवरों में भारी कटौती हो सकती है।

पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम एकमात्र टी-20 मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए करना चाहेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। उसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। वहीं मेजबान श्रीलंका का मकसद टी20 मैच जीतकर सम्मान बचाना होगा।

मेहमान टीम में कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या जैसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर भारत मेजबानों के सामने बड़ा स्कोर रखने में भी सक्षम हैं और बड़े लक्ष्य को हासिल करने का भी माद्दा रखती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर

श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, मिलिंदा श्रीवर्दने, वानिडु हसरंगा, अकिला धनंजय, जैफ्री वेनडरसे, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, विकुम संजया।

SI News Today

Leave a Reply