Friday, May 17, 2024
featured

सचिन से ज्यादा है विनोद कांबली का बैटिंग एवरेज..

SI News Today

आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के मुकाबले बैटिंग एवरेज में पीछे रहे हैं। जी हां, ये जानकारी आपको चौंका देगी मगर आंकड़े यही सब बयां करते हैं। दरअसल सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में जिस औसत से बल्लेबाजी की है उससे ज्यादा औसत विनोद कांबली की रही है। इसके लिए आइए हम आपको दोनों की परफॉर्मेंस के बारे में बताते है

सचिन तेंदुलकर : इस बल्लेबाज ने 463 वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.78 रहा। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े।

विनोद कांबली : 18 जनवरी 1971 में मुंबई में जन्मे विनोद कांबली ने 1991 में वनडे और 1993 में टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कांबली का करियर बहुत दूर नहीं जा सका। अक्टूबर 2000 के बाद उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया। 2009 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

अपने क्रिकेट करियर के दौरान विनोद कांबली ने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 54.20 के औसत से कुल 1084 बनाए। उनका अधिकतम स्कोर 227 रन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल चार शतक और तीन अर्ध शतक बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में कांबली ने 104 मैचों की 97 पारियों में 32.59 के औसत से कुल 2477 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए। वनडे में उनका अधिकतम स्कोर 106 रन रहा।

हालांकि इसके पीछे की वजह स्पष्ट तौर पर ये है कि विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर की तुलना में काफी हद तक कम टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी वजह से वह सचिन से औसत के मामले में आगे रहे।

SI News Today

Leave a Reply