1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ का ‘एक दो तीन’ गाना किसे नहीं याद होगा. इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त डांस किया था, फिल्मों में रुचि रखने वाले लोग आज भी माधुरी दीक्षित के डांस को काफी पसंद करते हैं और यही वजह कि इस गाने को फिर से एक नए अंदाज के साथ टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी-2’ में डाला गया है. लेकिन, इस बार इस गाने पर माधुरी ने बल्कि जैकलीन फर्नांडिस थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
हाल में रिलीज किए गए ‘बागी-2’ के गाने ‘एक दो तीन’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है और जैकलीन की काफी तारीफ की जा रही है. अब इस गाने पर एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस करीना कपूर ‘एक दो तीन’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन रियल में करीना ने इस गाने पर कोई डांस नहीं किया है बल्कि करीना के फैन्स ने यह वीडियो मैशअप करके बनाया है.
वीडियो में की गई है जबरदस्त एडिटिंग
दरअसल, ‘हलकट जवानी’ से करीना कपूर के वीडियो को उठा कर ‘एक दो तीन’ गाने पर सेट कर दिया गया है. इस वीडियो को बनाने के लिए जबरदस्त एडिटिंग की गई है. आपको किसी भी एंगल से ऐसा नहीं लगेगा कि करीना कपूर ‘एक दो तीन’ गाने पर डांस नहीं कर रही हैं. उनके मूव्स से लेकर गाने के हर एक बीट को बहुत ही सही तरीके से एडिट किया गया है. तो आइए, देखते हैं करीना कपूर का यह वीडियो-
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ को अल्का यागनिक ने गाया था और इसके लिरिक्ट जावेद अख्तर ने लिखे थे. वहीं, ‘बागी-2’ में जैकलीन के गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और इसके म्यूजिक को संदीप शिरोडकर ने रीक्रिएट किया है. डायरेक्टर अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.