Tuesday, April 30, 2024
featured

जब बीच मैच में मैदान छोड़ कर गए थे विराट कोहली, जानिए वजह…

SI News Today

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली 28 रन की जीत के बाद कहा कि यह पूरी तरह से शानदार टीम प्रयास था। कोहली कूल्हे में चोट के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे। अपनी चोट के बारे में कोहली ने मैच के बाद कहा, “यह चोट पारी के शुरू में लगी थी। यह एक रन लेते हुए कूल्हे में लगी थी। शुक्र है कि यह हैमस्ट्रिंग नहीं थी। इसलिए मैं मांसपेशियों में खिंचाव से बचने के लिए मैदान से चला गया था।” मैच में प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। रोहित (शर्मा) और शिखर (धवन) ने शीर्ष क्रम में शानदार थे। यह पूरी तरह से टीम का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था और अंत में भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने (पांच विकेट झटककर) अपना अनुभव दिखा दिया। यह पूरी तरह से टीम प्रयास था।”

उन्होंने कहा, “हम लंबे समय से टी20 में ऐसा करने की कोशिश में थे। यह हमारा सबसे संतुलित प्रदर्शन था।” दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, इस बारे में कोहली ने कहा, “आपको अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देना होगा। हमें 16वें ओवर में 220 रन का स्कोर बनाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन धोनी के आउट होने के बाद रफ्तार धीमी हो गई। वैसे, यह अंत में जीत दिलाने वाला स्कोर था।”

दूसरी तरफ, भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान दौरे में भारतीय बल्लेबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया जो टीम की सफलता का एक प्रमुख कारण है। भुवनेश्वर ने भारत की पहले टी20 में जीत के बाद कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन यह रणनीति उन पर उलटी पड़ गई।

भुवनेश्वर ने भारत की 28 रन से जीत के बाद कहा, “जब भी भारतीय टीम विदेश जाती है तो यह माना जाता है कि उसके बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। इस बार हमने ऐसा नहीं देखा। हम वास्तव में शॉर्ट पिच गेंदों से अच्छी तरह से निबटे। आज उन्होंने पारी के शुरू में पांच-छह ओवर में काफी शार्ट पिच गेंदें की, लेकिन यह रणनीति उन पर उलटी पड़ गई।’’

SI News Today

Leave a Reply