Friday, July 26, 2024
featuredदेश

अमित शाह के काफिले ने मारी गाय को टक्कर, बीजेडी सांसद ने ली चुटकी

SI News Today

ऐसे समय में जब देश भर में गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्याएं की जा रही है, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के काफिले ने ओडिशा में एक कार को टक्कर मार दी। इससे गाय घायल हो गई और राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) को भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधने का मौका मिल गया। बीजेडी नेता और लोकसभा सांसद तथागत सत्पथी ने कहा, “अमित शाह के काफिले ने बरचाना में गाय को टक्कर मारी। वह बुरी तरह घायल हुई। होली काउ!” सांसद ने यह ट्वीट भाजपा अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा यह घटना बुधवार को जजपुर जिले में नेशनल हाइवे नंबर 5 पर बंडालो इलाके में हुई। बैरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज निरंजन सबर ने कहा, “अमित शाह के काफिले का एक वाहन गाय से टकरा गया। गाय सड़क पार कर रही थी। गाय को भी चोट आई और वीआईपी स्टीकर वाली इस कार में भी टूट-फूट हुई है।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमिथ शाह जिस कार में थे वो पहले ही वहां से निकल चुकी थी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस काफीले में मौजूद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रताप सारंगी गाय को टक्कर लगने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर ही रुक गए और घायल गाय की हालत का जायजा लिया व इलाज का प्रबंध कराया। सारंगी ने तुरंत जजपुर जिला कलेक्टर से बात की और घायल जानवर के इलाज का प्रबंध कराने को कहा। जजपुर कलेक्टर रंजन कुमार दास तुरंत एक्शन में आए और जिला पुलिस को गाय के इलाज के निर्देश दिए। बराचना और बैरी पुलिस स्टेशन से अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल गाय का डॉक्टरों से इलाज कराया। पुलिस ने बताया कि गाय की हालत अब ठीक है।

SI News Today

Leave a Reply