Friday, March 28, 2025
featuredदेश

चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

SI News Today

देश के मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा रविवार (16 अप्रैल) को बढ़ा दी गई है। इन तीनों ही एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को ये खबर मिली कि 23 लोगों का एक गैंग मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों पर एक साथ हमला करेगा और विमानों को हाईजैक कर सकता है। इस सूचना के हासिल होने के बाद तीनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतज़ाम बेहद चुस्त दुरुस्त कर दिये गये हैं।मुंबई एयरपोर्ट की ओर आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सीआईएसएफ और मुंबई पुलिस के जवान सभी यात्रियों की भी चेकिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने अपने सभी सुरक्षा तंत्र को सक्रिय कर दिया है।

हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला शनिवार को एयरपोर्ट सिक्युरिटी कमेटी की बैठक के बाद लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने ई मेल भेजकर हाईजैक की इस कोशिश की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी। खबरों के मुताबिक इस महिला ने 6 लड़कों को मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में एक साथ विमान हाईजैक करने की योजना के बारे में चर्चा करते हुए सुना था। इस महिला के मुताबिक इस प्लान में 23 लोग शामिल होने वाले थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तीनों हवाई अड्डों पर अलर्ट घोषित कर दिया है।

SI News Today

Leave a Reply