Wednesday, July 24, 2024
featuredदेश

देशभर में GST लागू होने पर सोशल मीडिया में पूछे जा रहे ऐसे-ऐसे सवाल

SI News Today

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) 30 जून की मध्यरात्रि से देश भर (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू हो चुका है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घंटा बजाकर देशभर में सबसे बड़े कर सुधार की शुरुआत की। जिसके तहत एक जून से देशभर में ‘एक कर, एक देश, एक बाजार’ के सिद्धांत की शुरुआत हो गई है। इससे 20 लाख तक का व्यापार करने वालों को जीएसटी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही 75 लाख तक के व्यापारी को जीएसटी में राहत मिलेगी। जीएसटी भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में बदलाव लाते हुए एकल बाजार में 2,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोगों को जोड़ेगी। जीएसटी काउंसिल ने सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) में बांटा गया है। काउंसिल ने 12011 वस्तुओं को इन चार वर्गों में रखा है। बता दें कि इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

दूसरी तरफ देशभर में एक कर व्यवस्था लागू होने के बाद ये ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग बना रहा। कई यूजर्स ने इसपर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने जीएसटी की परिभाषा अपने तरीके से गढ़ी तो कई यूजर्स जीएसटी को लेकर कन्फ्यूज रहे। ट्विटर यूजर सागनिक मिश्रा ने ऐश्वर्या बच्चन की चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘जब कोई मुझसे जीएसटी का मतलब पूछता है तब मेरा रिएक्शन ऐसा होता है।’ सहवाग एक वीडियो शेयर कर लिखते हैं, ‘जीएसटी को समझने की कोशिश करते हुए।’ एक यूजर लिखते हैं, ’30 जून के बाद पैदा होने वाले बच्चे सस्ते होंगे या महंगे?’

वहीं गब्बर लिखते हैं, ‘एसी रेस्टोरेंट पर 18 फीसदी टैक्स, नॉन एसी पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा। तो तंदूरी नान के साथ पसीना पोछने के लिए तैयार हो जाइए।’ स्वपनिल सूर्यवंशी शोले की दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘जीएसटी लागू होने पहले और लागू होने के बाद।’

SI News Today

Leave a Reply