उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को बीजेपी विधायक दल के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक की। इस मैराथन बैठक में आदित्यनाथ ने अपने विधायकों और मंत्रियों को खास हिदायतें दीं हैं।
बैठक में सादगी, ईमानदारी और शालीलनता पर विशेष जोर दिया गया। आदित्यनाथ ने विधायकों से कहा कि वो किसी के लिए गाड़ी, गनर और मकान के लिए पैरवी ना करें।
बैठक में शामिल होने के बाद बाहर निकले विधायकों ने कहा की बैठक में कहा गया है की आप लोगों को जनता के बीच ऐसे जाना है कि उन्हें ये ना लगे कि विधायक कोई वीआईपी हैं, ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करने की बात भी कही है।
बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने फलाहार पार्टी में बीजेपी के उन नेताओं को सम्मानित किया था जिन्होंने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।