Thursday, May 16, 2024
featuredदेश

इन प्यार भरे SMS संदेशों के जरिए अपने पार्टनर को दें करवाचौथ की बधाई…

SI News Today

Happy Karwa Chauth: करवाचौथ हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के चौथे दिन होता है। पंरपराओं के अनुसार इस दिन शादीशुदा महिलाएं या जिनकी शादी होने वाली हैं वो अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। ये व्रत सुबह सूरज उगने से पहले से लेकर और रात्रि में चंद्रमा निकलने तक रहता है। ये एकदिवसीय त्योहार अधिकतर उत्तरी भारत के राज्यों में मनाया जाता है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, राज्यस्थान और उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सिर्फ पति की लंबी आयु की ही नहीं उसके काम-धंधे, धन आदि इच्छाओं की पूर्ति की प्रार्थना करती हैं।

करवाचौथ की शुरुआत किसी एक कथा के कारण नहीं हुई थी इसलिए इस त्योहार की बहुत अधिक महत्वता है। इस दिन के लिए कई सारी कथाओं का प्रचलन है। इस पावन और पति-पत्नी के रिश्ते को गहरा करने वाले पर्व पर दें इन व्हॉट्सऐप, फेसबुक और एसएमएस संदेशों के जरिए बधाई।

दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाए रखना,
पत्नि रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें जिंदगी भर हंसाए रखना।
हैप्पी करवाचौथ 2017।

करवाचौथ का पावन व्रत आपके लिए मैने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है।
हैप्पी करवाचौथ।

आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
करवाचौथ पर इन फोटोज के जरिए दें बधाई।

पत्नी करती व्रत तो पति करता प्यार,
तभी तो पत्नी त्यागती खाना हर बार,
ऐसा ही है करवाचौथ का त्योहार
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
करवा चौथ की वधाइंया!!

मेरा मंगलसूत्र तुम्हारी याद दिलाता है,
फेरे में लिए वादे हमें जोड़ते हैं,
और ये मेहंदी का रंग हमारे प्यार की गहराई बताता है।
इस करवाचौथ तुम्हारे आने का इंतजार है।
हैप्पी करवाचौथ।।

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।।

SI News Today

Leave a Reply