Tuesday, April 30, 2024
featuredदिल्लीदेशरोजगार

मोदी सरकार ने दी आंगनवाड़ियों व आशा कार्यकर्त्रियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की सौगात

SI News Today

Modi government has increased the honorarium of Anganwadi and Asha workers.

    

केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी ने 11 सितम्बर 2018 को आंगनवाड़ियों और आशाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी है यही नहीं आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाकर दुगुना कर दिया जायेगा । वहीं सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रुपये से बढ़ा कर 4500 रुपये करने का फैसला किया है। इसके अलावा जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रुपये था, उन्हें अब 3500 रुपये मिलेगा। आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपये के स्थान पर 2250 रुपये मिलेंगे। यह बढ़ा हुआ मानदेय अगले महीने अक्टूबर से लागू हो जायेगा । अर्थात नवंबर से आपको नया पैसा या तनख्वाह या मानदेय मिलेगा। आपको बता दे की मोदी सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दुगुना करने के साथ ही यह भी फैसला किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दी जाएंगी। जिसमे दो..दो लाख रुपये की इन दोनों बीमा योजना के तहत कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और यह खर्च सरकार उठायेगी। आपको बता दे की इससे पहले संसद में भी विभिन्न दलों के सदस्य आशा कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के मानदेय को बढ़ाने की समय समय पर मांग करते रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply