प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष, नवरात्रि, गुडी पाड़वा और उगादी आदि त्योहारों की शुभकामनाएं दी है। मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा “ नववर्ष और नवरात्रि की देशवासियों को कोटि-कोटि बधाई।
नवसंवत्सर हम सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली और अच्दा स्वास्थ्य लेकर आये । उन्होंने कई अन्य ट्वीट में चेती चाँद, नवरेह, गुडी पाड़वा और उगादी के त्योहारों की भी देशवासियों को शुभकमानाएं दी ।