शिलॉन्गः आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नागालैंड और मेघालय के दौरे पर हैं. गुरुवार को नागालैंड के तुएनसांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश को एक मजबूत और स्थित सरकार की आवश्यकता है. हम न्यू इंडिया के साथ न्यू नागालैंड का भी सपना साकार करेंगे. पूर्वोत्तर राज्य की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि इन राज्यों के विकास के बिना देश का विकास संभंव नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बनाई गई ‘अष्ट लक्ष्मी’ योजना पर ध्यान दिया जा रहा है.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
– आधुनिक तकनीक से सरकारी पैसे का सही खर्च हो रहा है या नहीं इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है.
– 4 साल में 4 कैबिनेट के विस्तार से प्रदेश का विकास रूका है.
– मोदी ने कहा, “जिनको समाज को लड़ाते रहने की आदत है, आपने उनको करारा जवाब दिया है.”
– मोदी ने कहा, ” हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है.”
– मोदी ने कहा, ”इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नागालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करें
– मोदी ने कहा, ”नागालैंड के प्रतिभावान लोगों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है.”
– मोदी ने कहा, ”सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं.”
कब है मेघायल में विधानसभा चुनाव
मेघालय और नागालैंड में इसी साल चुनाव होने हैं. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है. मेघालय में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नागालैंड में सत्तासीन है. डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा समर्थित है.
चुनाव आयोग की टीम ने किया था तीनों राज्यों का दौरा
इससे पहले डिप्टी इलेक्शन कमिशनर सुदीप जैन के नेतृत्व में चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय का दौरा किया था और यहां कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी और उनसे आगामी चुनावों को लेकर तैयार रहने को कहा था.
मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
उल्लेखनीय है कि मेघालय में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. राज्य में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगर ने बताया था कि मतदाता सूची में 18,30,104 मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि मेघालय के विभिन्न वर्गों से मिले दावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी की गई.