Monday, June 17, 2024
featuredदेश

रोहित तिवारी: एनडी तिवारी की तबीयत बेहद खराब, किडनी नहीं कर रही काम!

SI News Today
Rohit Tiwari: ND Tiwari's health is very bad, kidney does not work!

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबियत काफी खराब है. उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एनडी तिवारी को शनिवार को दिल्‍ली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. शेखर के अनुसार उनके पिता को किडनी फेल होने की वजह से डायलीसिस पर रखा गया है. उन्हें पेट में संक्रमण की वजह से एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाएं भी दी जा रही हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने तिवारी के बेटे से बात की थी और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रावत ने ट्वीट किया, ‘पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के स्वास्थ्य के बारे में फोन पर उनके बेटे से जानकारी ली. उत्तराखंड के लोगों की ओर से तिवारी जी की कुशलक्षेम और दीर्घायु के लिए कामना करता हूं.’

शेखर ने एक बयान में कहा कि ब्रेन हेमरेज के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय नारायण दत्त तिवारी को खून भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है. उन्होंने कहा, ‘एनडी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है. शनिवार शाम उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया. उनके डॉक्टर ने कहा कि पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया.’

SI News Today

Leave a Reply