Friday, April 26, 2024
featuredदेश

UPSEE 2018 का एडमिट कार्ड हुए जारी! ऐसे देखे…

SI News Today

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। UPSEE के पेपर 1 से 4 तक के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। UPSEE की परीक्षा 29 अप्रैल, 2018 को होगी। वहीं, 5 मई और 6 मई को UPSEE की ऑनलाइन परीक्षा होगी। UPSEE के तहत कुल 11 परीक्षाएं होनी हैं, जिनमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षाएं शामिल हैं।

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के बाद करीब डेढ़ लाख छात्रों को सीट मिलती है, जिसमें चार हजार सरकारी कॉलेज की सीट होती है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://upsee.nic.in के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको बताते हैं कि परीक्षार्थी कैसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. UPSEE की आधिकारिक वेबसाइट https://upsee.nic.in पर जाएं।

2. होम पेज पर एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर UPSEE 2018 लिखा दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

5. एडमिट कार्ड पर अपनी सारी जानकारी ठीक तरह से चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply